Kia Motors: Kia Motors के टचपॉइंट्स चालू वित्त वर्ष के अंत तक होंगे 300 से ज्यादा - kia motors to expand sales network to over 300 touchpoints by end of current fiscal - News Summed Up

Kia Motors: Kia Motors के टचपॉइंट्स चालू वित्त वर्ष के अंत तक होंगे 300 से ज्यादा - kia motors to expand sales network to over 300 touchpoints by end of current fiscal


Kia Seltosसाउथ कोरिया की कार कंपनी Kia Motors की योजना चालू वित्त वर्ष के अंत तक भारत में अपने सेल्स नेटवर्क का विस्तार 300 से अधिक टचपॉइंट्स तक करने की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किआ मोटर्स उन क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, जहां फिलहाल इसकी मौजूदगी नहीं है।सिर्फ एक मॉडल ( सेल्टॉस एसयूवी) के दम पर किआ मोटर्स बिक्री के मामले में देश में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। अब कंपनी का लक्ष्य छोटे शहरों में नए सेल्स आउटलेट खोलना है, ताकि वह अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंच सके।किआ मोटर्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स हेड मनोहर भट्ट ने कहा, 'हमने 260 टचपॉइंट्स के साथ काम शुरू किया। अब हमारी योजना अपने सेल्स नेटवर्क में 50 और टचपॉइंटस जोड़ने की है। पूर्वोत्तर, तेलंगाना का उत्तरी हिस्सा, पश्चिमी राजस्थान आदि ऐसे कुछ क्षेत्र हैं, जहां हमारा प्रतिनिधित्च अच्छा नहीं है। हम इस अंतर को खत्म करने पर गौर कर रहे हैं।'उन्होंने कहा कि कंपनी नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने से पहले नेटवर्क के मामले में पूरी तरह से तैयार होना चाहती है। किआ अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में कार्निवल एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) लॉन्च करने वाली है। इसके बाद एक और नई कार पेश की जाएगी। कंपनी पहले ही तीन साल में छह कारें पेश करने की बात कह चुकी है, यानी छह महीने में एक मॉडल लॉन्च होगा। भट्ट ने कहा, 'कार्निवल आने के साथ हम पूरी तरह तैयार और ग्राहकों के करीब पहुंचना चाहते हैं।'सेल्टॉस की बात करें, तो कंपनी को इसकी 62 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। किआ मोटर्स 33 हजार यूनिट सेल्टॉस की डिलीवरी कर चुकी है।


Source: Navbharat Times November 17, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...