Khali Peeli Teaser Dislike: टीजर रिलीज होते ही मिले 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक, बहिष्कार करने की भी मांग - News Summed Up

Khali Peeli Teaser Dislike: टीजर रिलीज होते ही मिले 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक, बहिष्कार करने की भी मांग


Khali Peeli Teaser Dislike: टीजर रिलीज होते ही मिले 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक, बहिष्कार करने की भी मांगनई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज़्म को लेकर बहस जारी है। इसी बीच, रिलीज हुए फिल्म खाली पीली के टीजर को भी इस गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है। अभी लोग नेपोटिज़्म को लेकर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं और स्टार किड्स की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, टीजर रिलीज होते ही ट्विटर पर लोगों ने इसे डिसलाइक करने की मांग शुरू कर दी है।टीजर को अभी (खबर लिखे जाने तक) कुछ ही घंटे हुए हैं और 1 लाख से ज्यादा लोग इस टीजर को डिसलाइक कर चुके हैं। वहीं, लाइक करने वालों की संख्या सिर्फ 18 हजार के आस-पास है। अब लोग इस टीजर को ना सिर्फ डिसलाइक करने की मांग कर रहे हैं, बल्कि फिल्म का बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं। ट्विटर पर काफी लोग इसके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं।दरअसल, फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अहम भूमिका में नज़र आ रही हैं। दोनों स्टार्स के स्टार किड्स होने के बाद से लोग इसका ज्यादा विरोध कर रहे हैं। इससे पहले संजय दत्त, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म सड़क-2 के साथ भी ऐसा हुआ था और ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों के डिसलाइक का सिलसिला शुरू हो गया था और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर को डिसलाइक किया था।For me it's doesn't matter how good a film is.. Jab tk starkids movie me aate rahege Tb tak ham:-- #KhaaliPeeli pic.twitter.com/zHdsYw0G9t — Satyam Vishwakarma (@iam_satyamv) August 24, 2020'खाली पीली' की कहानी की बात करें तो इसमें अनन्या एक टपोरी लड़की का किरदार निभा रही हैं। अपने इस रोल की प्रेरणा अनन्या ने आलिया के 'गली बॉय' के रोल सफीना से ली है। फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस मूवी को अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर बनाई जा रही है। ईशान और अनन्या इस फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे हैं।Posted By: Mohit Pareekडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 24, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */