Katni News : पुलिस लाइन झिंझरी के पास कार में अचानक भड़की आगKatni News : नगर की फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। कुठला निवासी श्रीवास्तव परिवार के सदस्य किसी कार्यक्रम में कार से गए थेHighLights इंजन में शार्टसर्किट से आग लगी। आग लगने से हडकंप मच गया। परिवार सुरक्षित बाहर निकाला।Katni News : नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। शुक्रवार की रात को पुलिस लाईन झिंझरी के पास एक कार में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। कार में महिलाओं सहित बच्चे भी सवार थे। आग लगते ही परिवार कार से बाहर उतर आया। इस बीच यातायात थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर वे बल के साथ पहुंचे और बेरिकेट लगाकर वाहनों का रूट बदला गया। साथ ही नगर की फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।परिवार के सदस्य किसी कार्यक्रम में कार से गए थे जानकारी के अनुसार कुठला निवासी श्रीवास्तव परिवार के सदस्य किसी कार्यक्रम में कार से गए थे और रात को कार्यक्रम के बाद वे वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन झिंझरी पुलिस लाइन के पास पहुंचा कार से धुआं निकलने लगा। वहां से गुजर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे को घटना की सूचना दी।...और कार धू धूंकर जलने लगी
Source: Dainik Jagran December 09, 2023 10:29 UTC