खास बातें 'कलंक' की शानदार कमाई वरुण और आलिया की शानदार एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है फिल्मKalank Box Office Collection Day 5 : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) का धाकड़ कमाई जारी है. फिल्म के कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'कलंक' ने रविवार को भी 10 करोड़ की कमाई की होगी. बता दें कि फिल्म 'कलंक' (Kalank) को समीक्षकों से मिक्स रिव्यू मिले थे और फिल्म को हर किसी ने औसत बताया था. इस तरह फिल्म के अच्छे रिव्यू नहीं मिलने के कारण इस फिल्म के लिए संकट माना जा रहा था. मुसलमानों पर दिए जाने वाले बयानों पर भड़की यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, लिखा कुछ ऐसा कि Tweet हो गया वायरलबता दें कि 'कलंक (Kalank)' की कहानी 1945 की है.
Source: NDTV April 22, 2019 04:07 UTC