Kakdi Ki Kheti: किसानों के लिए ककड़ी की खेती करना एक लाभकारी व्यवसाय हो सकता है. ककड़ी की खेती के लिए खेतों की तैयारीककड़ी की खेती भारत के सभी क्षेत्रों में की जा सकती है, इसकी खेती के लिए आपको उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है. ककड़ी की अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए खेतों को अच्छे से तैयार किया जाता है, इसके लिए शुरुआत में ही खेत में पहले से मौजूद सभी तरह की घास फूस को नष्ट किया जाता है और मिट्टी को पलटने वाले हलों से जोता जाता है. ककड़ी की खेती के लिए इसके बीजों की बुवाई से पहले भूमि को समतल किया जाता है और मेड़ बनाकर बुवाई की जाती है. ककड़ी की उन्नत किस्मेंककड़ी की खेती पारंपरिक फसल की खेती की तरह नहीं होती है, इसकी खेती किसान गर्मी के मौसम में नगदी कमाई के लिए करते हैं.
Source: Dainik Jagran March 12, 2024 17:32 UTC