Kabir Singh Box Collection Day 30: Super 30 के बाद अब Shah Rukh Khan की The Lion King से कर रही है दंगलनई दिल्ली, जेएनएनl Kabir Singh Box Office Collection: फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) ने अपने रिलीज के 30 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने का अनुमान लगाया जा रहा हैंl शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत यह फिल्म अब भी कमाई की दौड़ में शामिल है और जल्द 275 करोड़ का व्यापार कर सकती हैंlफिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपनी एक रफ्तार बनाए रखी हैंl इस फिल्म को हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों से भी कोई अधिक नुकसान नहीं हुआ हैं और यह 275 करोड़ रुपए कमाने की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैंl शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.3 करोड़ का व्यापार कर लिया थाl#KabirSingh continues to collect well... Will certainly breach ₹ 275 cr mark in coming days... [Week 5] Fri 1.03 cr. Total: ₹ 267.29 cr. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019जबकि इसी दिन फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की आवाज में डब की गई हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग (The Lion King) रिलीज हुई हैl इस फिल्म के साथ कबीर सिंह अब बॉक्स ऑफिस पर दो-दो हाथ कर रही हैंlगौरतलब है कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म Super 30 के साथ भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दंगल किया था और यह फिल्म वह सप्ताह सर्वाइव करने में सफल रही थीl कबीर सिंह ने शुक्रवार तक 267.29 करोड़ रुपयों का व्यापार कर लिया थाl वहीं फिल्म द्वारा शनिवार को ठीक-ठाक कमाई करने का अनुमान लगाया जा रहा हैंlयह भी पढ़ें: Salman Khan और Alia Bhatt 'Inshallah' बोलने से पहले करेंगे ये नकली कामफिल्म कबीर सिंह दक्षिण भारत में बनी सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक हैl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित थेlPosted By: Rupesh Kumar
Source: Dainik Jagran July 21, 2019 06:44 UTC