KJ Chaupal: विदेशी अतिथि ने बढ़ाई साल के पहले चौपाल की शोभा, कृषि क्षेत्र में भारतीय नवाचारों की जमकर की सराहना - News Summed Up

KJ Chaupal: विदेशी अतिथि ने बढ़ाई साल के पहले चौपाल की शोभा, कृषि क्षेत्र में भारतीय नवाचारों की जमकर की सराहना


केन्या कृषि मंत्रालय के पर्यावरण निदेशक आइजक मारियारा ने KJ Chaupal में की शिरकत, बोले- भारतीय नवाचार केन्या के कृषि परिदृश्य को बदल सकते हैं'KJ Chaupal: 27 साल पहले किसानों व कृषि क्षेत्र के हित के लिए कृषि जागरण की स्थापना की गई थी. इसी कड़ी में 2024 के पहले चौपाल कार्यक्रम में सोमवार (8 जनवरी) को केन्या गणराज्य के काउंटी सरकार के कृषि मंत्रालय में पर्यावरण निदेशक, आइजैक मेन्ये मारियारा (Isaac Mainye Mariera) शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने आगामी मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2024 में केन्या की महत्वपूर्ण भूमिका की आशा व्यक्त करते हुए, उभरते वैश्विक कृषि परिदृश्य के प्रतीक के रूप में मारियारा की प्रशंसा की. मारियारा ने बताया कि कैसे वे पिछले दो दशक से अधिक समय से कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. जबकि प्रत्येक की अपनी विशिष्टता है, वे कृषि परिदृश्य में देश का नेतृत्व करने के लिए एक साथ बंधे हैं."


Source: Dainik Jagran January 08, 2024 11:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...