KCC को लेकर सरकार की धीमी रफ़्तार, किसानों के कहा- वादों के मुकर रही है केंद्र सरकार - News Summed Up

KCC को लेकर सरकार की धीमी रफ़्तार, किसानों के कहा- वादों के मुकर रही है केंद्र सरकार


अकसर ये देखा गया है की किसानों को फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक के लिए भारी रकम की जरुरत होती है. पेश होने जा रहा है आम बजटकिसानों की नाराजगी के बीच होने जा रहे पांच राज्यों के चुनाव के दौरान ही आम बजट भी पेश होगा. किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस बार अन्नदाताओं को रिझाने के लिए यह दांव खेल सकती है. इंट्रस्ट फ्री लोन के साथ बदलेगी किसानों की जिंदगीराष्ट्रीय किसान प्रोग्रेसिव एसोसिएशन (RKPA) के अध्यक्ष बिनोद आनंद का कहना है कि जो भी ईमानदार किसान हैं, जिनकी बैंक (Bank) में लेनदेन की अच्छी साख है उन्हें सरकार इंट्रस्ट फ्री लोन दे. देखना ये है कि कृषि कर्ज को लेकर इस बजट में सरकार क्या करने वाली है.


Source: Dainik Jagran January 15, 2022 17:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */