जींद, 17 फरवरी (भाषा) जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव अंटा में नाबालिग मुस्लिम किशोर द्वारा कथित तौर पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद-पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी अपनी परचून की दुकान पर बैठकर वीडियो भी बना रहा था और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई और लोग उसकी दुकान के सामने लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने उक्त किशोर की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई के बाद नारेबाजी करने वाले किशोर ने बताया कि गांव के ही रमन नाम के शख्स ने शराब पिलाकर उसे यह कार्य करने के लिये उकसाया था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे कब्जे में ले लिया। इस मामले में एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला आ चुका है और नारेबाजी करने व करवाने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Source: Navbharat Times February 17, 2019 16:30 UTC