Jind News: bjp state chief subhash barala says bjp will write history by winning jind byelection - 'जींद उपचुनाव जीतकर बीजेपी रचेगी इतिहास' - News Summed Up

Jind News: bjp state chief subhash barala says bjp will write history by winning jind byelection - 'जींद उपचुनाव जीतकर बीजेपी रचेगी इतिहास'


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया कि जींद उपचुनाव जीकर बीजेपी इतिहास रचेगी। इस जीत से कुछ राज्यों के उपचुनाव में हुई बीजेपी की हार का सिलसिला भी थम जाएगा। बराला ने कहा विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे।बराला ने शनिवार को फतेहाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जींद चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी हैं। जींद में बूथ स्तर तक समितियां बन चुकी हैं। उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया जारी है। जो भी पार्टी में आता है वह काडर का ही हो जाता है। उसके बाद जीतने वाला तो महत्वपूर्ण होता ही है। मांगे राम गुप्ता के बीजेपी में शामिल होने से जुड़ी अटकलों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में सभी तरह की संभावनाएं बनी रहती हैं।बीजेपी में बड़े पैमाने पर लोग शामिल हो रहे हैं। बीजेपी सरकार के पांचवें वर्ष में जिस तरह से नए लोग पार्टी जॉइन कर रहे हैं, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की नीतियों से बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ी है। निगम चुनाव परिणामों ने इसे साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि दिवगंत विधायक हरिचंद मिढा के बेटे कृष्ण मिढा बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं। यह तय है कि जिस किसी को भी जींद में टिकट मिलेगी, बाकी सभी दावेदार उसका साथ देंगे। जननायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला द्वारा जींद उपचुनाव को सेमीफाइनल बताने पर सुभाष बराला ने तंज कसते हुए कहा कि आईएनएलडी और जेजेपी का तो फाइनल भी हो चुका है। अब वह सत्ता में आने के सपने देखना छोड़ दें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में और विकास के मुद्दे पर जींद उपचुनाव लड़ा जाएगा।


Source: Navbharat Times January 06, 2019 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */