जींद, आठ जनवरी (भाषा) जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता अजय चौटाला मंगलवार को बाल-बाल बच गए। दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव डूमरखां के पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी का टायर अचानक निकल गया, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में अजय सिंह चौटाला व उनके साथ बैठे प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के साथ अन्य सवार बाल-बाल बच गये। चौटाला सिरसा से गांव दनौदा व नरवाना में शोक सभा में शामिल होने के बाद जींद में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। गांव डूमरखां के पास पेट्रोल पंप के सामने अचानक गाड़ी का पिछला टायर निकल गया। प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि गांव डूमरखां के पास अचानक से टायर निकल गया, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Source: Navbharat Times January 08, 2019 13:06 UTC