जींद, आठ जनवरी (भाषा) एक तथाकथित बैंक अधिकारी ने फोन पर बैंक खाते से संबंधित जानकारी जुटाकर एक उपभोक्ता के खाते से एक लाख 88 हजार रुपये की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। गढ़ी थाना पुलिस ने उपभोक्ता की शिकायत पर तथाकथित बैंक अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। गांव धमतान निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि गत 12 दिसंबर को एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उसे फोन किया और कुछ सुझाव देते हुए बैंक खाते की जानकारी जुटा ली। उसने बताया कि इसके बाद उसके खाते से अलग-अलग समय में एक लाख 88 हजार की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई। घटना का उस समय पता चला जब वह काम के सिलसिले में बैंक में पहुंचा और उसके खाते से राशि गायब मिली। गढ़ी थाना पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर तथाकथित बैंक अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Source: Navbharat Times January 08, 2019 13:41 UTC