असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कोयला झारखंड का, ज़मीन झारखंड की और बिजली बांग्लादेश को? आपको इतनी मोहब्बत हैं बांग्लादेश से की अपने झारखंड के आदिवासियों और किसानों की जमीन छीन ली! आपको मोहब्बत बांग्लादेश से है और हमसे कहते हैं कि तु बांग्लादेशी है. बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने ऐलान किया था कि झारखंड में उनकी पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि झारखंड को लेकर AIMIM कोई भी पोस्ट कर रही है तो उसके साथ #AbBarabariKiBaatHogi (#अबबराबरीकीबातहोगी) का इस्तेमाल कर रही है.
Source: NDTV November 18, 2019 12:22 UTC