Jharkhand News : एक हजार कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार कराने वाले सी.गणेश राव ने कहा अब आंखें पथरा गयी हैं - News Summed Up

Jharkhand News : एक हजार कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार कराने वाले सी.गणेश राव ने कहा अब आंखें पथरा गयी हैं


जमशेदपुर।वैश्विक महामारी कोविड-19 से पिछले करीब डेढ़ वर्ष में राज्यभर के विभिन्न जिलों में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित मरीज का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार भी उनके परिजनों और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है,ऐसे में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सी.गणेश राव की काफी सराहनीय भूमिका रही है। जमशेदपुर के बिस्टुपुर राम मंदिर के कमेटी के पदाधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हो चुके गणेश राव कोरोना काल में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। सी0 गणेश राव प्रतिदिन सवेरे 5 बजे से ही साकची स्वर्णरेखा घाट आ जाते हैं और 12 घंटा से अधिक समय वह इस घाट में अंतिम संस्कार कराने में जुटे रहते हैं। इनका मुख्य काम कोरोना से हुए मृत लोगों का सही ढंग से दाह संस्कार करवाना है। पहले तो लोग शव के साथ आते नहीं थे, लेकिन अब कई परिवार के सदस्य आते हैं। उनका कहना है कि कोरोना के दोनों काल मिलाकर अब तक वे लगभग एक हजार संक्रमितों का दाह संस्कार करवा चुके हैं। कोरोना काल में लगातार दाह-संस्कार में जुटे गणेश राव बताते है कि दिक्कत तब होती है जब कई लोग कोरोना से हुए निधन के शव में भी अंत्येष्टि की रस्म करना चाहते हैं, परंतु प्रोटोकॉल में इसकी इजाजत नहीं है, परिजन दूर से प्रणाम कर लें।


Source: Navbharat Times May 04, 2021 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */