Jharkhand Election 2024: 'मंगरूआ पूछ रहा है बताइये ना बाबू...', झारखंड में वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर छिड़ा सियासी संग्राम - News Summed Up

Jharkhand Election 2024: 'मंगरूआ पूछ रहा है बताइये ना बाबू...', झारखंड में वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर छिड़ा सियासी संग्राम


झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग गली-मोहल्लों के साथ ही इंटरनेट की दुनिया तक भी पहुंच गई है। नेताओं ने पैसे देकर सोशल मीडिया पर लोगों को प्रचार के लिए लगा रखा है। ये अलग-अलग तरह के पोस्ट करके उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। वहीं विपक्षी उम्मीदवारों को जमकर कोस रहे हैं । यही नहीं लोग भी जमकर इन्हें शेयर कर रहे हैं।जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव गांव और शहर की गलियों के साथ ही अब इंटरनेट की दुनिया तक पहुंच गया है । एक ओर जहां विभिन्न दलों के प्रत्याशी शहर से गांव तक खाक छान रहे हैं। लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं।इस बीच इंटरनेट मीडिया पर भी चुनावी संग्राम देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया पर नारेबाजी करते हुए खुद को अच्छा बता रहे हैं और प्रतिद्वंद्वियों को कोस रहे हैं। उन्हें गलत ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भी पोस्ट को साझा करके आगे बढ़ाया जा रहा है. उनके बीच भी होड़ सी मची है कि कौन कितना शेयर करता है।यह समय इंटरनेट मीडिया का है, इसलिए युवा भी इनके पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट साझा करने के लिए बकायदा टीम बना रखी है।कुछ ने तो विशेषज्ञों को पैसा देकर इस काम में लगा रखा है। ये विशेषज्ञ रांची या झारखंड के भी हैं, और अन्य राज्यों के भी। इनका काम प्रत्याशी के पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।


Source: Dainik Jagran November 05, 2024 02:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...