Jharkhand Election 2024: एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में BJP को नोटिस, क्या है पूरा मामला? - News Summed Up

Jharkhand Election 2024: एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में BJP को नोटिस, क्या है पूरा मामला?


कांग्रेस-झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में बीजेपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही बीजेपी द्वारा शेयर किए गए कैंपेन वीडियो को हटाने का भी आदेश दिया है। वहीं बीजेपी नेता द्वारा बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम के लिए सुुरक्षा मांगी गई हैय़राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा द्वारा संचालित इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाने की झामुमो और कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को उस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि वे तुरंत प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करते हुए पार्टी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयेाग ने आइटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत राज्य में नामित प्राधिकार के साथ समन्वय कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से उक्त पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है। झामुमो और कांग्रेस ने की शिकायत


Source: Dainik Jagran November 18, 2024 03:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...