Jharkhand Election 2019: दूसरे चरण की 20 सीटों पर एक दिन और नामांकन, गिलुवा-सामड सहित 74 ने भरे पर्चे - News Summed Up

Jharkhand Election 2019: दूसरे चरण की 20 सीटों पर एक दिन और नामांकन, गिलुवा-सामड सहित 74 ने भरे पर्चे


रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए सोमवार, 18 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन होगा। नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन यहां कई दिग्‍गज जुटेंगे। दूसरे चरण की इन 20 सीटों पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा तथा विधायक शशिभूषण सामड सहित 74 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। दोनों ने चक्रधरपुर से नामांकन पत्र दाखिल किए। शशिभूषण सामड ने झामुमो से टिकट नहीं मिलने के बावजूद अपना नामांकन दाखिल किया। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने रविवार को रांची में झारखंड विकास मोर्चा का दामन थामा। उन्‍होंने झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के समक्ष पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की।शनिवार को बहरागोड़ा में पांच, घाटशिला में सात, पोटका में एक, जुगसलाई में तीन, जमशेदपुर पूर्वी में सात, जमशेदपुर पश्चिमी में पांच, खरसावां में चार, चाईबासा में सात, मझगांव में पांच, जगन्नाथपुर में एक, मनोहरपुर में छह, चक्रधरपुर में चार, तमाड़ में तीन, मांडर में दो, खूंटी में दो, सिसई में तीन, सिमडेगा में पांच तथा कोलेबिरा में चार नामांकन पत्र दाखिल हुए। शनिवार को सरायकेला तथा तोरपा में एक नामांकन नहीं हुआ।Posted By: Alok Shahiअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran November 17, 2019 05:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...