Jharkhand Assembly Election 2019: 25 को प्रधानमंत्री मोदी पलामू व गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधित - News Summed Up

Jharkhand Assembly Election 2019: 25 को प्रधानमंत्री मोदी पलामू व गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधित


Jharkhand Assembly Election 2019: 25 को प्रधानमंत्री मोदी पलामू व गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधितरांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा जमीनी जंग को धार देने में जुट गई है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम नेताओं की जनसभाओं के जरिए पार्टी माहौल बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 नवंबर को पलामू के साथ-साथ गुमला में भी जनसभा होगी। पीएम 11 बजे पलामू में और एक बजे गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को लोहरदगा में रहेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी के भी 22 नवंबर को रांची आने की बात कही जा रही है। नड्डा मनिका और लातेहार जा सकते हैं। जबकि, नितिन गडकरी 22 को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। शीर्ष नेताओं के कार्यक्रमों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया जाएगा।पलामू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं भी होंगी। हालांकि, वह कहां सभा करेंगे यह अभी तक तय नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह गढ़वा और हुसैनाबाद का रुख कर सकते हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ की डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में सभा होगी।Posted By: Sujeet Kumar Sumanअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran November 18, 2019 14:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */