Jharkhand Assembly Election 2019: बाबूलाल मरांडी से मिले सुबोधकांत, मिलकर चुनाव लड़ने की पहल - News Summed Up

Jharkhand Assembly Election 2019: बाबूलाल मरांडी से मिले सुबोधकांत, मिलकर चुनाव लड़ने की पहल


रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रमुख बाबूलाल मरांडी से मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की। मरांडी के आवास पर पहुंचे सहाय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार के जनविरोधी स्वरूप को उजागर किया जाएगा। सहाय ने कहा कि रघुवर सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन करती रही है।उन्‍हाेंने कहा कि सीएनटी एक्ट (छोटानागपुर टीनैंसी एक्ट) में संशोधन का मामला हो या फिर खूंटी में गोलीकांड का। मॉब लिंचिंग के खिलाफ भी झाविमो और कांग्रेस नेता एक साथ सक्रिय रहे हैं। साफ कहा, उनका कोई व्यक्तिगत चुनावी मसला नहीं है, बल्कि व्यापक एकता के पक्ष में यह सक्रियता है। सहाय ने यह भी जोड़ा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।रघुवर दास की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हम व्यापक एकता के पक्षधर रहे हैं। इसके लिए हम पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं समान विचारधारा की पार्टियों से मिलकर व्यापक एकता कायम करना चाहते हैं। भाजपा का एक मात्र एजेंडा वोटों के विखराव का रहा है, जिसे रोकने को लेकर विपक्षी पार्टियों की एकजुटता जरूरी है।Posted By: Alok Shahiअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 11, 2019 15:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */