Jaya prada: आजम ने जयाप्रदा पर फिर की अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज - fir registered against samajwadi party mp from rampur, azam khan and 10 others, for remarks against bjp leader jaya prada - News Summed Up

Jaya prada: आजम ने जयाप्रदा पर फिर की अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज - fir registered against samajwadi party mp from rampur, azam khan and 10 others, for remarks against bjp leader jaya prada


फाइल फोटोसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ एक बार फिर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में आजम खान सहित 10 अन्य लोगों पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में आजम खान कह रहे हैं, 'मैंने ....... नहीं खोला है। नाचघर नहीं खोला है। मैं ..... लफ्ज खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोगों को ये मालूम है कि यह शब्‍द कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, वह समाज क्या तरक्की करेगा, क्या सिर उठा कर चलेगा? 'गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में आजम खान ने जया प्रदा के लिए अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके लिए चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी।


Source: Navbharat Times July 01, 2019 18:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */