उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में झारखंड के अलावा पूरे देश से 100 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसमें मुख्य रूप से से बेंगलुरु से डॉ गीता पाटिल, हैदराबाद से डॉ हिमा बिंदु सिंह, भुवनेश्वर से डॉ प्रशांत व रांची से डॉ राजीव शामिल होंगे. इस सम्मेलन में बच्चों को होने वाली गंभीर बीमारियों के साथ अन्य बीमारियों, उसके अत्याधुनिक तरीके से हो रहे इलाज पर चर्चा की जायेगी. ऐसे में इस तरह के सम्मेलन से चिकित्सकों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ आरके अग्रवाल, डॉ कुमार दिवाकर, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ जाय भादुड़ी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.
Source: NDTV November 16, 2024 18:26 UTC