Jammu-Kashmir News: अब चुटकियों में तय होगा घंटों का सफर, शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.43 करोड़ मंजूर - News Summed Up

Jammu-Kashmir News: अब चुटकियों में तय होगा घंटों का सफर, शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.43 करोड़ मंजूर


राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग 444 पर शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.43 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। केंद्रीय भूतल और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर यह जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 444 पर शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.43 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।8 किलोमीटर लंबा होगा 2 लेन बाईपासयह बाईपास 8.925 किलोमीटर लंबा होगा और 2 लेन का होगा। बाईपास शोपियां जिला को एक तरफ पुलवामा से और दूसरी तरफ कुलगाम से जोड़ेगा। इससे दक्षिण कश्मीर के लोगों को विशेषकर शोपियां जिले के लोगों को फायदा होगा।सेबों के लिए मशहूर है शोपियां घाटीशोपियां जिला घाटी में सेब की खेती के लिए मशहूर है और इस बाईपास के बन जाने से सेब की ट्रांसपोर्ट को मार्केट में ले जाने में आसानी होगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.44 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और नितिन गडकरी का आभार जताया है।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर को आत्मनिर्भर बनाने की राह में कई चुनौतियां, सात दशक तक नहीं फल-फूल पाया उद्योग


Source: Dainik Jagran March 13, 2024 18:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */