Jalalpur Assembly by Election 2019 Mock polls over polling starts in Ambedkarnagar - News Summed Up

Jalalpur Assembly by Election 2019 Mock polls over polling starts in Ambedkarnagar


Jalalpur Assembly By Election 2019 Live : जलालपुर में एक बजे तक 35.97% प्रतिशत पड़े वोटअंबेडकरनगर, जेएनएन। अंबेडकरनगर के 280 जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। कुछ बूथों का ईवीएम में गड़बड़ी के चलते कुछ देर व्यधान रहा, लेकिन जल्द ही वहां पहुंचे मतदान अधिकारियों ने दुरुस्त करा कर मतदान शुरू करा दिया है। सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत तक मतदान हुआ था वहीं 11 बजे तक 21.40% प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एक बजे तक 35.97% प्रतिशत वोट पड़े।अंबेडकरनगर में मतदाता सुबह से ही वोट डालने के प्रति सजग दिखे। आठ बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी के बाद भी यहां एक बजे तक 35.97% प्रतिशत वोट पड़े। सुबह 11 बजे तक 21.40% प्रतिशत मतदान हुआ। नौ बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग थी। वहीं एक बजे तक 35.97% प्रतिशत वोट पड़े।आठ बूथों में गड़बड़ निकली ईवीएमअंबेडकरनगर जलालपुर विधानसभा चुनाव प्रातः आठ बजे तक बूथों पर माकपोल के दौरान आठ बूथों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी मिली। जिनमे बूथ 174 जैनापुर में सीयू बदला गया।बूथ 303 फतेहपुर में बीयू बदला गया । बूथ 302 पर्वतपुर ,बूथ 48 बलुआ बहादूरपुर, बूथ 93 कालेपुर महूवल , बूथ 72 लखनिया, बूथ 273 भियाव व बूथ संख्या 41 पर ईवीएम खराब मिली ।जानकारी पर उप निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर तत्काल मशीनों को बदला तो गया मगर चहुंओर अफरातफरी मची रही। मतदाताओं में काफी गुस्सा देखा गया ।8.25 पर कंट्रोल रूम का जायजा लेते अपर जिलाधिकारी ने मौके पर रहे बीडीओ व चुनाव कार्यालय का कार्यक्रम भार देख रहे अनिल तिवारी तथा अंकिता को आवश्यक निर्देश दिए ।यहां यहां कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं 393000 से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।ये प्रत्‍याशी हैं मैदान मेंबता दें कि अंबेडकरनगर के जलालपुर में भाजपा से डा. राजेश सिंह, सपा से सुभाष राय, बसपा की डा. छाया वर्मा और कांग्रेस के सुनील मिश्र समेत 13 उम्मीदवार हैं।Posted By: Anurag Guptaअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 03:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */