Jaipur News In Hindi : Rajasthan Novel Coronavirus (COVID-19) Updates: Jaipur Jhunjhunu Bikaner Bhilwara Corona Positive Cases Death Latest News and Updates - News Summed Up

Jaipur News In Hindi : Rajasthan Novel Coronavirus (COVID-19) Updates: Jaipur Jhunjhunu Bikaner Bhilwara Corona Positive Cases Death Latest News and Updates


राजस्थान में अब तक 20 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके, सबसे ज्यादा जयपुर 94 मिलेराजस्थान में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हुई, सभी की उम्र 60 से ज्यादादैनिक भास्कर Apr 05, 2020, 07:38 PM ISTजयपुर. राजस्थान में रविवार को 47 नए केस सामने आए। जिसमें 39 केस केवल जयपुर में पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 82 साल के बुजुर्ग भी शामिल थे। जिनकी रिपोर्ट आने से पहले रात 12.16 मिनट पर मौत हो गई थी। वहीं दौसा में भी 2 संक्रमित पाए गए। इसके अलावा झुंझुनू, टोंक और नागौर में भी एक-एक केस पॉजिटिव मिला। इसके साथ जोधपुर में भी ईरान से आए 3 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राजस्थान का कुल आंकड़ा 253 पहुंच गया है।शनिवार को सामने आए थे 25 मामलेइससे पहले शनिवार को 25 नए पॉजिटिव मिले। बीकानेर में 4 दिन से पीबीएम अस्पताल में भर्ती 60 साल की महिला की सुबह 6 बजे मौत हो गई। सुबह 8 बजे महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। महिला यहां वेंटिलेर पर थी। उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। विकलांग भी थीं। बांसवाड़ा में पहली बार 2 पॉजिटिव मिले। 2 चूरू में संक्रमित तब्लीगी जमात से हैं। भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल के ओपीडी में भर्ती एक मरीज भी संक्रमित मिला। झुंझुनू में 7 संक्रमित मिले, जो सभी तब्लीगी जमात से हैं। जोधपुर में 8 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, शाम को भरतपुर में भी दो पॉजिटिव पाए गए। वहीं टोंक और करौली में भी 1-1 मामला सामने आया।राजस्थान के 20 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 94 जयपुर मेंराजस्थान में अब तक 20 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में मिले। यहां अब तक 94 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले। भीलवाड़ा 27, झुंझुनूं 18, जोधपुर 48 (इसमें 31 ईरान से आए), चूरू 10, टोंक 18, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 3, अजमेर 5, अलवर 5, बीकानेर 4, उदयपुर 4, भरतपुर में 5, दौसा में 3, बांसवाड़ा में 2, करौली, नागौर, धौलपुर, पाली और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला।प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। बीपी, किडनी और सांस लेने में काफी परेशानी थी। हालांकि डॉक्टर्स किडनी खराब होना मौत का कारण बता रहे हैं। दूसरी मौत एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। दोनों के परिवार के दो-दो लोगों में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला। तीसरी मौत अलवर के 85 साल के बुजुर्ग की हुई। जिन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई, जो मौत होने के बाद पॉजिटिव पाई गई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। जिनकी रिपोर्ट मृत्यू के बाद पॉजिटिव पाई गई।लॉकडाउन नहीं बढ़ा तो शुरू हो जाएंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, जोनल रेलवेज को कोच और इंजन तैयार करने के निर्देशकोरोना के कारण देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। अभी यह आगे बढ़ेगा या नहीं, इसको लेकर असमंजस है, लेकिन रेलवे ने लॉकडाउन के बाद ट्रेन संचालन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) ने इस संबंध में सभी जोनल रेलवेज के जीएम और मंडलों के डीआरएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की। इसमें सभी जोनल रेलवे और मंडल को अपने-अपने कोच और इंजनों की फाइनल एग्जामिनेशन करने को कहा है। ताकि 14 अप्रैल के बाद ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा सके। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोचिंग) ने अब सभी जोनल रेलवे से उनके कोचों की पोजिशन मांगी है। साथ ही निर्देश भी दिए हैं कि 15 से ट्रेन चलाने के लिए अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर लें।रैपिड टेस्टिंग किट्स कोविड-19 को मंजूरी, 3 मिनट में ही रिपोर्टकोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए अस्पतालों पर टेस्ट को लेकर दबाव है। इस बीच, आइसीएमआर ने रैपिड टेस्टिंग किट्स कोविड-19 को मंजूरी दे दी है। अब कोरोना जांच दो से 3 मिनट में संभव हो सकेगी। इस किट काे मंजूरी के बाद संदिग्ध मरीजों की जांच की संख्या भी 20 फीसदी तक बढ़ सकती है। यह किट अभी मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध नहीं होगी। जिन अस्पतालों में कोरोना वायरस की जांच हो रही है या जिन्हें सरकार ने अधिकृत किया है। वहीं पर यह किट उपलब्ध होगी। रैपिड टेस्टिंग किट से खून की एक बूंद से जांच हो जाएगी। राजस्थान में जांच की रफ्तार बढ़ जाएगी। 7.5 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में शुक्रवार तक 9 हजार सैंपल की ही टेस्टिंग हुई है, जबकि 5.1 करोड़ की आबादी वाले दक्षिणी कोरिया ने 4.31 लाख जांचें की थी।


Source: Dainik Bhaskar April 05, 2020 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */