Jaipur News In Hindi : CM Gahlate will take decision today on leaving Chhota in Rajasthan, memorial will open from June 1, social distancing will be compulsory - News Summed Up

Jaipur News In Hindi : CM Gahlate will take decision today on leaving Chhota in Rajasthan, memorial will open from June 1, social distancing will be compulsory


कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चार चरणों में 68 दिन चला लॉकडाउन का दौर 1 जून से खत्म हो रहा हैकार्यस्थलों में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए उन सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप जरूरी किया गया हैदैनिक भास्कर May 31, 2020, 05:07 AM ISTजयपुर. केंद्र ने लाॅकडाउन 5.0 में छूट का दायरा और बढ़ा दिया है। राजस्थान में क्या छूटें दी जा सकती हैं, इसे लेकर गहलोत सरकार रविवार को फैसला लेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धार्मिक स्थल और स्कूल कैसे खोलने हैं और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कैसे हो, इस पर विचार किया जाएगा। 1 जून से कंटेनमेंट के बाहर स्थित स्मारक खोले जा सकते हैं।कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु जरूरीकार्यस्थलों में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए उन सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप जरूरी किया गया है, जिनके पास स्मार्टफोन है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों और कार्यस्थलों पर नहीं जा सकेगा। यात्रा में भी मास्क जरूरी है। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।केंद्र ने जारी की गाइडलाइनकोरोना संक्रमण रोकने के लिए चार चरणों में 68 दिन चला लॉकडाउन का दौर 1 जून से खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार ने अब देश को अनलॉक करने की गाइडलाइंस जारी की हैं। रियायतें बढ़ाने के साथ ही सरकार ने मास्क और साेशल डिस्टेंसिंग समेत कई ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। लॉकडाउन की पाबंदी 30 जून तक सिर्फ कंटेनमेंट जोन में रहेंगी। इसके बाहर 8 तरह की गतिविधियों के अलावा सभी कार्यों को छूट है। ये 8 गतिविधियां 3 चरणों में अलग-अलग समय पर खुलेंगी। शुरुआत 8 जून से धर्मस्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स के साथ होगी। स्कूल-कॉलेज खोलने की तारीख जुलाई में तय होगी। रियायतों पर अंतिम फैसला राज्य करेंगे। राज्य कंटेनमेंट के बाहर भी गतिविधियां रोक सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */