Jaipur News In Hindi : 14 thousand recruitments in Rajasthan awaiting examination, 4.5 thousand are stuck in the court - News Summed Up

Jaipur News In Hindi : 14 thousand recruitments in Rajasthan awaiting examination, 4.5 thousand are stuck in the court


इस महीने 5396 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरूदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 06:47 AM ISTजयपुर. (विनोद मित्तल) राजस्थान में 42 हजार से भी ज्यादा बेराेजगाराें काे नाैकरी मिल सकती है। क्याेंकि, 18 हजार भर्तियां ऐसी हैं, जाे सिर्फ लाॅकडाउन के कारण फंसी हैं और अगले दाे महीने में नियुक्तियां हाे सकती हैं। वहीं, 14,408 भर्तियाें काे परीक्षा का इंतजार है और 4538 भर्तियां काेर्ट में अटकी हैं। 14,408 में से कई भर्तियां ताे दाे साल पहले शुरू हुई थीं, जाे अभी तक पूरी नहीं हुईं। इनमें से कुछ भर्तियों की परीक्षा तिथि तो लॉकडाउन के पहले घोषित हो चुकी थी, लेकिन काेराेना के कारण स्थगित करनी पड़ीं।इस बीच, अच्छी खबर ये है कि इस महीने हुए अनलॉक के बाद चार भर्तियों के 5396 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा राज्य सरकार आने वाले समय में कई और नई भर्तियां भी निकाल सकती है। प्रदेश सरकार के पिछले वादाें को देखें तो तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 31 हजार और स्कूल व्याख्याता के तीन हजार पदों सहित करीब 36,566 पदों पर आने वाले दिनों में भर्तियां शुरू हो सकती हैं।स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम आना शुरू, सबसे पहले राजस्थानी विषय के नतीजे जारीराजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 का परिणाम जारी करने का काम शुरू कर दिया है। 20 विषयों के व्याख्याता के पद के लिए हुई इस भर्ती में पहला परिणाम राजस्थानी विषय का जारी हुआ है। इस विषय के 6 पदों का परिणाम जारी करते हुए 19 अभ्यर्थियों को पात्रता व दस्तावेजों की जांच के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। फिर अंतिम परिणाम जारी होगा।बाेर्ड ने कहा- जल्द जारी करेंगे कैलेंडरचयन बोर्ड की लंबित भर्तियों को पूरा करने को लेकर हम गंभीर हैं। जल्दी ही इन भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा।- डॉ. बीएल जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डभास्कर की खबर के बाद शिक्षा मंत्री ने किया था ट्वीटभास्कर ने 23 जून को प्रकाशित इस खबर में बताया था कि स्कूल व्याख्याता भर्ती के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए। इसके बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके बताया था कि नतीजे जल्द जारी होंगे।


Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */