Jaguar Land Rover India भारत में इसी साल से उतारेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन - News Summed Up

Jaguar Land Rover India भारत में इसी साल से उतारेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन


Jaguar Land Rover India भारत में इसी साल से उतारेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहननई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jaguar Land Rover ने भारत में अपने इलेक्ट्रिफाइड प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का प्रस्ताव दे रहा है। 2020 तक अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर इलेक्ट्रिफाइड विकल्पों को पेश करने के लिए जैगुआर लैंड रोवर इंडिया ने 2019 से शुरू होने वाले अगले कई वर्षों में हाइब्रिड वाहनों से लेकर बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV) तक की पेशकश करने की योजना बनाई है।2019 के अंत तक जैगुआर लैंड रोवर अपना पहले हाइब्रिड वाहनों को पेश करेगी। 2020 की दूसरी छमाही में जैगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन जैगुआर ई-पेस को लॉन्च करने की योजना बनाई है।Jaguar Land Rover के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड प्रेसिडेंट, रोहित सूरी ने कहा, "जैगुआर लैंड रोवर का ध्यान इन दिनों खुद को अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रतिबद्ध करना है और हमारे इंजीनियरों ने हमें इस रास्ते पर ले जाने के लिए सिर्फ सही प्रोडक्ट्स विकसित किए हैं। जैगुआर लैंड रोवर के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिफाइड वाहनों की शुरुआत सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जोर के अनुरूप है। कंपनी को भारत सरकार द्वारा FAME-II की शुरुआत से प्रोत्साहित किया जाता है और यह देश में चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करता है।"भारत में जैगुआर की प्रोडक्ट पोर्टफोलियोभारत में जैगुआर रेंज XE (शुरुआती कीमत 40.61 लाख रुपये), XF (शुरुआती कीमत 49.78 लाख रुपये), F-PACE (शुरुआती कीमत 64.64 लाख रुपये), XJ (शुरुआती कीमत 111.30 लाख रुपये) और F-TYPE (शुरुआती कीमत 90.93 लाख रुपये) है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम इंडिया हैं।भारत में मौजूद लैंड रोवर प्रोडक्ट पोर्टफोलियोभारत में लैंड रोवर रेंज में Discovery Sport (शुरुआती कीमत 44.68 लाख रुपये), Range Rover Evoque (शुरुआती कीमत 52.06 लाख रुपये), All-New Discovery (शुरुआती कीमत 76.94 लाख रुपये), New Range Rover Velar (शुरुआती कीमत 82.90 लाख रुपये), Range Rover Sport (शुरुआती कीमत 103.74 लाख रुपये) और Range Rover (शुरुआती कीमत 181.86 लाख रुपये) है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम इंडिया हैं।यह भी पढ़ें:Suzuki की बिक्री में 28 फीसद की बढ़त, वित्त वर्ष में हासिल की उच्चतम स्तर की सेल्सइस गर्मी कैसे रखें अपनी गाड़ी का ध्यान, अपनाएं ये 7 टिप्सPosted By: Ankit Dubey


Source: Dainik Jagran April 02, 2019 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...