हाल ही में जागरण न्यू मीडिया ने Google क्लाउड के साथ मिलकर 3 दिन का Hackathon लॉन्च किया है। इसकी थीम हैकथॉन, #HackTheFuture: मैराथन ऑफ द माइंड्स रखी गई है, जिसमें बिजनेस लक्ष्यों को समझने और सामने आने वाली परेशानियों को हल करने के लिए जेनेरिक एआई टूल और इसको लागू करने जैसे विषयों पर बात की जाएगी। यह बिजनेस स्तर पर आने वाली तमाम व्यावसायिक चुनौतियों के लिए नए आइडिया देने और उन्हें हल करने में मदद करेगा।बता दें कि #HackTheFuture का प्रोग्राम 3 दिन यानी 6 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर 2023 तक चलेगा। यह प्रोग्राम नोएडा में जागरण न्यू मीडिया के कॉर्पोरेट ऑफिस में आयोजित किया जाएगा। हैकथॉन में IIT कानपुर के छात्र भी हिस्सा लेंगे। साथ ही, JNU कर्मचारियों के साथ संस्थान से चुने गए 10 Employee एक जनरेटर एआई टूल को बेहतर बनाने के लिए पार्टिसिपेट करेंगे, जो कंपनी के व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा।हैकथॉन के दौरान कई विषयों को कवर किया जाएगा जैसे- monetization, creation, engagement और optimization आदि।इसमें लगभग 10 टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी, हर टीम में 7 पार्टिसिपेट होंगे, जिसमें आईआईटी कानपुर का एक पार्टिसिपेट भी शामिल होगा। IIT कानपुर के हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को ₹50,000 का नकद पुरस्कार और खास गिफ्ट दिए जाएंगे। इसके अलावा, अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।JNM के CEO भरत गुप्ता ने भी खुशी जाहिर की और कहा "हम यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं कि हैकथॉन का आयोजन हमारे लिए कैसे मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि यह AI और मीडिया की फील्ड में नए आइडियाज और नई स्किल को बढ़ावा देने के लिए हमारी कमिटमेंट को दिखाने का काम करता है Artificial intelligence सिर्फ future नहीं है, बल्कि काफी हद तक present भी है और कॉर्नरस्टोन प्रोग्रेस के तौर पर काम कर रहा है Google क्लाउड और आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट को साथ मिलकर हमारी publishing industry को एक उज्जवल और स्मार्ट भविष्य की ओर ले जाना है।"Dean of Academic Affairs, IIT Kanpur के Prof. Shalabh ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा "हम स्टूडेंट को अपने टैलेंट को दिखाने और कुछ नया सीखने पर काफी जोर देते हैं। हमारे स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ कॉर्पोरेट कंपनी के साथ मिलकर भी कुछ नया सीखें और आगे बढ़ें... हमें खुशी है कि हमारे छात्रों को जागरण न्यू मीडिया और गूगल क्लाउड के प्रोग्राम "#HacktheFuture" हैकथॉन के लिए चुना गया है यह हमारे स्टूडेंट के लिए बहुत खास है और इससे उन्हें अपने भविष्य के लिए सही फैसले लेने का हौसला मिलेगा।"3 तीन के हैकथॉन न केवल पार्टिसिपेट को एक जेन एआई टूल बनाने की इजाजत देगा, बल्कि AI Tool, Generative AI और इसके टूल के बारे में भी सीखेगा। साथ ही Google क्लाउड पर जेन एआई एप्लिकेशन तक पहुंचने के लिए सैंडबॉक्स भी देगा। पार्टिसिपेट के लिए Google क्लाउड के AI एक्सपर्ट के साथ बातचीत करने का भी मौका होगा।#HackTheFuture: मैराथन ऑफ द माइंड्स को सीखने और एन्जॉय करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे एक ऐसा एनवायरनमेंट तैयार किया जा सके जहां जागरण न्यू मीडिया के Employee और IIT कानपुर के स्टूडेंट आउट-ऑफ-द-बॉक्स व्यावसायिक समाधान डेवलप कर सकें।जागरण न्यू मीडिया के बारे मेंजागरण न्यू मीडिया की पहुंच 71 मिलियन से अधिक यूजर्स (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, अगस्त 2023) तक है। जागरण न्यू मीडिया ने भारत में शीर्ष 8 समाचार और सूचना पब्लिशर के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।जागरण न्यू मीडिया मल्टीमीडिया सामग्री पब्लिश करती है, जिसमें प्रतिदिन 7000 से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं।जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन के तहत यूजर्स के लिए एक विस्तृत श्रृंखला है। जेएनएम कई तरह की वास्तविक न्यूज़ के साथ सही समय पर सही सूचना प्रदान करने में हमेशा आगे रहा है।जागरण न्यू मीडिया- एजुकेशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टैकनोलजी भी महत्वपूर्ण है। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली कई बेहतरीन वेबसाइटें हैं जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।हेल्थ वेबसाइट, www.onlymyhealth.com, 3 भाषाओं में महिला-केंद्रित पोर्टल, www.herzindagi.com, 3 भाषाओं में और शिक्षा के लिए एक केंद्रित www.jagranjosh.com, 12 भाषाओं में एक अग्रणी फैक्ट्स-चेक वेबसाइट, www.vishvasnews.com, और एक गेमिंग वर्टिकल www.jagranplay.com भी हैं।
Source: Dainik Jagran November 16, 2023 11:50 UTC