Jagran Impact: धनबाद कोविड अस्पताल में शराब पार्टी पर बड़ी कार्रवाई, एएसआइ समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड; कोरोना संक्रमित अभियुक्त पर एफआइआर - News Summed Up

Jagran Impact: धनबाद कोविड अस्पताल में शराब पार्टी पर बड़ी कार्रवाई, एएसआइ समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड; कोरोना संक्रमित अभियुक्त पर एफआइआर


धनबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमित अभियुक्त द्वारा धनबाद कोविड-19 अस्पताल में जाम छलकाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर रविवार की रात कार्रवाई हुई। कोरोना संक्रमित अभियुक्त संटू गुप्ता एवं उनके सहयोगी छोटू गुप्ता पर सरायढेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही कोविड अस्पताल की सुरक्षा में तैनात एक एएसआइ समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।धनबाद कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित अभियुक्त संटू गुप्ता की शराब पीते हुए तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई। अभियुक्त के एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी और वह शराब का बोतल लेकर सेवन कर रहा था। यह खबर सबसे पहले रविवार सुबह jagran.com पर चली। इसके बाद धनबाद से लेकर राजधानी रांची तक खलबली मच गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद जांच के लिए उपायुक्त ने एसडीएम राज महेश्वरम को धनबाद कोविड अस्पताल में भेजा। जांच के दाैरान कोविड अस्पताल के आसपास खड़े मिले युवकों की आवभगत भी की गई। कान पकड़ावकर उठक-बैठक कराई गई।कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में एक कोरोना संक्रमित कैदी द्वारा मादक पदार्थ का सेवन करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संटू गुप्ता एवं छोटू गुप्ता पर सरायढेला थाना में प्राथमिकी संख्या 195/2020 दर्ज कर ली गई है। कैदी के पास मौजूद आपत्तिजनक सामान की जांच नहीं करने और अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के लिए उपायुुक्त ने एएसआई सुरेंद्र राम, आरक्षी भागी उरांव, चौकीदार भीम कर्माकर तथा सेंट्रल हॉस्पिटल की सुरक्षा में तैनात हवलदार ओम प्रकाश मिश्रा, सिपाही कुलदीप उरांव, गुलाब चौधरी, भोला उरांव तथा दुखराज उरांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनके विरुद्ध डिपार्टमेंटल इंक्वायरी करने तथा इंक्वायरी के पश्चात कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया है।यह भी पढ़ें- कोविड-19 अस्पताल में जाम छलकाता दिखा संक्रमित अभियुक्त, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद भी प्रशासन माैन Dhanbad Newsउपायुक्त ने घटना के दिन कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ संजय कुमार मिश्रा, सिस्टर किरण कुमारी तथा शारदा कुमारी एवं वार्ड बॉय शंकर से स्पष्टीकरण पूछने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश बीसीसीएल प्रबंधन को दिया है। उपायुक्त ने कहा कि इस घटना में सभी आरक्षी जिनके द्वारा कैदियों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवान जिनके द्वारा आगंतुकों के प्रवेश के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, उनकी भूमिका अत्यंत संदिग्ध मालूम पड़ती है। इसलिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर अविलंब इस मामले की जांच करने का भी निर्देश दिया है।Posted By: Mritunjayडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 23, 2020 17:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */