Jabariya Jodi Trailer : 'पकड़वा विवाह' की सच्चाई दिखाएगी सिद्धार्थ और परिणीति की यह फिल्म - News Summed Up

Jabariya Jodi Trailer : 'पकड़वा विवाह' की सच्चाई दिखाएगी सिद्धार्थ और परिणीति की यह फिल्म


Jabariya Jodi Trailer : 'पकड़वा विवाह' की सच्चाई दिखाएगी सिद्धार्थ और परिणीति की यह फिल्मनई दिल्ली, जेएनएन। Jabariya Jodi Trailer : सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर आ गया है। दहेज की समस्या पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद भी आ रहा है।इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ अभय सिंह नाम के गुंडे बने हैं जो दहेज के लालची दूल्हों की जबरदस्ती शादी कराते दिखते हैं। ट्रेलर का शुरुआती डायलॉग ही है। वहीं फिल्म में परिणीति चोपड़ा का किरदार अभय को अगवा कर उनसे जबरदस्ती शादी कराने लगती हैं। बिहार में तीन तरह से जोड़ियां बनती हैं, हिम्मतवालों की अरेंज जोड़ी। किस्मत वालों की लव जोड़ी और दहेज के लालचियों की ’जबरिया जोड़ी’।क्या है पकड़वा विवाहबिहार में एक पकड़वा विवाह होता है, जिसमें लड़कों का अपहरण करके बंदूक के दम पर जबरदस्ती उनकी शादी करा दी जाती है। जबरिया जोड़ी इसी पकड़वा विवाह पर आधारित है। दहेज की समस्या से निपटने के लिए यह विवाह शुरू हुआ। यानी एक सामाजिक समस्या से निपटने के चक्कर में दूसरी सामाजिक समस्या का जन्म हो गया है। कुछ पकड़वा विवाह सफल हो जाते हैं तो कुछ असफल होकर लड़के और लड़की दोनों की जिंदगी पर भारी पड़ जाते हैं।दो अगस्त को रिलीज हो रही फिल्मफिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है। फिल्म में संजय मिश्रा की भी मुख्य भूमिका है। निजी जिंदगी की बात करें तो हाल में कहा गया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टूडेंट ऑफ द ईयर की एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं। पर तारा ने इस बात को अफवाह करार दिया है।Posted By: Vineet Sharan


Source: Dainik Jagran July 01, 2019 10:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */