Jabalpur News : दुकानदार रेलवे ई टिकट बना रहा था, फिर जो हुआJabalpur News : एक सीपीयू सहित अन्य सामग्री बरामद, अधारताल साइबर संचालक से आरपीएफ ने पकड़ी 33 अवैध रेल ई-टिकट।HighLights जबलपुर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई। भीड़ का फायदा उठाना पड़ गया भारी। टिकटें कीमत 64 हजार की बताई गई हैं।Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों को आरक्षित टिकट देने का वादा कर टिकट दलाल उनसे हजारों रुपये वसूल रहे हैं। आरपीएफ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरपीएफ जबलपुर ने अधारताल स्थित एक साइबर दुकान में कार्रवाई कर 33 यात्रा की हुई टिकटें कीमत 64 हजार की बरामद की गई है।बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई टिकट बनाना पाया गया आरपीएफ जबलपुर पोस्ट के अंतर्गत आइटीसेल से जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के उपनिरीक्षक सौरभ मोहारे, प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा अधारताल स्थित सहयोग साइबर स्पेस चेक किया गया, यहां दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आइडी से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई टिकट बनाना पाया गया।
Source: Dainik Jagran December 14, 2023 12:58 UTC