Jabalpur News: इफको टोकियो कंपनी मौत के बाद भी नहीं दे रही क्लेम - News Summed Up

Jabalpur News: इफको टोकियो कंपनी मौत के बाद भी नहीं दे रही क्लेम


Jabalpur News: 24 घंटे सेवा देने वाली बीमा कंपनी सड़क हादसे में मौत के बाद भी पॉलिसीधारकों को बीमा क्लेम नहीं दे रही है। बीमित के परिजन सारे साक्ष्य दे रहे उसके बाद भी बीमा अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश जबलपुर निवासी अभिषेक कोल ने की है। उन्होंने बताया कि भाई अमित कोल बैंक में नौकरी करते थे। वे कार से जा रहे थे तभी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए और वहां उन्हें 23 जून 2025 को मृत घोषित कर दिया गया।भाई का इफको टोकियो कंपनी से बीमा था और पॉलिसी क्रमांक 18351402 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे थे। परिजनों के द्वारा बीमा कंपनी में क्लेम के लिए सारे दस्तावेज जमा किए गए पर उन्हें आज तक भुगतान प्राप्त नहीं हो सका।परिजन बीमा कंपनी में मेल करने के अलावा टोल फ्री नंबरों पर संपर्क कर रहे हैं पर उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। पीड़ितों का आरोप है कि उनके साथ बीमा कंपनी गोलमाल कर रही है। वहीं कंपनी प्रवक्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं-स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 27, 2025 00:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */