जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) हॉस्टल फीस बढ़ाने के अलावा शिक्षा के प्रभावित करने वाले कई और मुद्दों को लेकर सोमवार को संसद तक मार्च निकालेगा. इस विरोध प्रदर्शन में जेएनयू छात्र संघ ने अन्य विश्वविद्यालयों से भी भाग लेने की अपील की है. JNU में कथित तौर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तोड़ी गई, प्रशासन दर्ज कराएगा FIRछात्र संघ ने दिल्ली के बाहर के छात्रों से 18 नवम्बर को आंदोलन आयोजित करने की अपील की. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें चिंतित अभिभावकों और छात्रों के ई-मेल आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ संसद के शीतकालीन सत्र के लिए संसद के आसपास पूरे क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी की है.
Source: NDTV November 18, 2019 03:22 UTC