अरुणांग्शु बताते हैं कि अगर आप एम्स की तैयारी कर रहे हैं तो साथ ही JIPMER की तैयारी भी कर सकते हैं. इसी तरह केमिस्ट्री की तैयारी में भी JIPMER के लिए कोई अलग समय देने की जरूरत नहीं है, इस एग्जाम की तैयारी हम नीट के साथ-साथ कर सकते हैं. केमिस्ट्री की तैयारी के लिए NCERT को आधार मान कर चलना चाहिए. NEET और AIIMS के टॉपर अक्षत कहते हैं कि सब्जेक्ट के मुताबिक समय का बंटवारा जरूरीJIPMER के लिए अंग्रेजी और मेंटल एबिलिटी पर कुछ अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है, मेंटल एबिलिटी के सवाल आसान ही रहते हैं. अरुणांग्शु का कहना है कि आमतौर पर लोगों के मन में एम्स और नीट का ही ध्यान रहता है, JIPMER जैसे इंस्टिच्यूट पर नहीं.
Source: NDTV June 15, 2019 21:22 UTC