गाजा के लोगों की मौतौं के साथ ही इजरायल ने भी अपने 9 सौनिकों को खो दिया है. Nov 01, 2023 10:21 (IST) गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायल के 9 सैनिकों की मौत, IDF ने की पुष्टिगाजा में इजरायली सेना के जमीने हमले लगातार जारी हैं. ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायल के 9 सैनिकों की मौत हो गई है. यमन में हूती विद्रोहियों की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इज़रायल के ख़िलाफ़ युद्ध का ऐलान करते हैं. उसने कहा कि घायल फिलिस्तीनियों को इलाज के लिए आने के लिए वह राफाह बॉर्डर को खोलेगा.
Source: NDTV November 01, 2023 05:47 UTC