इंटरनेट डेस्क। नए साल में ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के कारण शुरू हुए विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। ये प्रदर्शन अब देश के ग्रामीण इलाकों में भी फैल गए है। प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर हिंसा भी हुई है। इस हिंसा में कम से कम 7 लोग लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।5 लोगों की मौत साल 2026 के पहले दिन हुई। इस हिंसा में ईरान की पैरामिलिट्री फोर्सेस के एक जवान की भी मौत हुई है। वहीं 13 से ज्यादा घायल हैं। खबरों के अनुसार, देश की खराब अर्थव्यवस्था के कारण शुरू हुआ ये आंदोलन अब 50 से ज्यादा शहरों तक फैल चुका है।बढ़ती महंगाई को लेकर तेहरान से ये प्रदर्शन शुरू हुआ था। अब ये प्रदर्शन सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद और तेज हो गया है। सबसे ज्यादा हिंसक झड़पें तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में 300 किमी स्थित अजना शहर में देखने को मिली है। खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने अब गवर्नर के ऑफिस में आग लगा दी है। कुछ शहरों में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड की बिल्डिंग्स पर भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है।PC: https://navbharattimes.indiatimesअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Source: Navbharat Times January 02, 2026 09:53 UTC