Initiative to get rid of negative environment, 'Gyan Doot' program will start, college students will study online; No fees to be paid, lecturers will also not get honorarium - News Summed Up

Initiative to get rid of negative environment, 'Gyan Doot' program will start, college students will study online; No fees to be paid, lecturers will also not get honorarium


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerInitiative To Get Rid Of Negative Environment, 'Gyan Doot' Program Will Start, College Students Will Study Online; No Fees To Be Paid, Lecturers Will Also Not Get HonorariumAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसकारात्मक ऊर्जा की नई पहल: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम 'ज्ञानदूत', कोई फीस नहीं, व्याख्याता भी देंगे स्वैच्छिक सेवाअजमेर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकदेशभर में कोविड महामारी के चलते मौजूद नकारात्मक माहौल से युवाओं को बाहर निकालने के लिए अगले माह से कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय एक नई पहल करने जा रहा है। ग्रीष्मकाल में विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा संचार, विषय परक ज्ञानवर्द्धन, अकादमिक समस्या समाधान एवं समय का रचनात्मक सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए ही "ज्ञानदूत" आरम्भ किया जाएगा।इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की सीमित कक्षाएं ऑनलाइन होगी। व्याख्याता स्वैच्छिक आधार पर हिस्सा ले सकेंगे। इसमें न तो स्टूडेंट को कोई शुल्क चुकाना पडे़गा और न ही व्याख्याताओं को किसी प्रकार का मानदेय भुगतान होगा। कार्यक्रम में सहभागी संस्थाओं को उनके वार्षिक मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय मूल्यांकन में लाभ मिलेगा।यह होगा फायदा,ऐसे रहेगी व्यवस्थाएंइच्छुक विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जन का निशुल्क अवसर। सहभागी संस्थाओं को उनके वार्षिक मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय मूल्यांकन में लाभ मिलेगा।इच्छुक शिक्षक, जो इस ग्रीष्मावकाश में स्वैच्छिक आधार पर सकारात्मक, सृजनात्मक एवं रचनात्मक वातावरण निर्माण एवं शैक्षणिक उन्नयन में योगदान देना चाहते हैं, ताकि इस विषम परिस्थिति में भी युवाओं को प्रतिकूल एवं नकारात्मक सोच से विमुख किया जा सके, इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सकेंगे।इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट ई-कंटेंट तैयार होगा, जिसे विभिन्न ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यमों से पुनः उपयोग में लिया जा सकेगा।उच्चशिक्षण संस्थाओं/महाविद्यालयों को युवाओं, संस्थाओं एवं शिक्षकों में नई ऊर्जा संचार का माध्यम मिलेगा।-निशुल्क/लाइसेन्स्ड प्लेटफॉर्स के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।प्रत्येक चयनित विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के लिए विषयवार पृथक-पृथक केवल 20-20 महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ही व्याख्यान होंगे।लाभार्थियों द्वारा विशेष मांग किए जाने पर अधिकतम 10-15 अतिरिक्त व्याख्यानों तक की वृद्धि की जा सकेगी।यह पूर्णतः निशुल्क कार्यक्रम है, इसके लिये न कोई फीस ली जाएगी और न ही किसी को कोई मानदेय दिया जाएगा।इस प्रकार तैयार ई-कंटेंट वीडियो को यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर पुनः उपयोग के लिये सुरक्षित किया जाएगा।इन कक्षाओं का समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। ये कक्षाएं ऑनलाइन लाइव मोड पर ही होंगी। प्रतिदिन 30-30 मिनिट्स के अलग अलग विषयों के अधिकतम 4 सत्र हो सकते हैं।जून माह से शुरुकार्यक्रम को मुख्य तौर पर ग्रीष्मकालीन अवकाश में संचालित किया जाना है। इसलिए जून 2021 के प्रथम सप्ताह से कार्यक्रम आरंभ कर 30 जून 2021 तक संचालित किया जाना है। विद्यार्थियों की मांग एवं आवश्यकता होने पर इसे 31 जुलाई 2021 तक संचालित किया जा सकेगा।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 03:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...