IndusInd Bank News: बड़ी कार्रवाई! सरकारी एजेंसी SFIO करेगी बैंक डेरिवेटिव डील्स की जांच - News Summed Up

IndusInd Bank News: बड़ी कार्रवाई! सरकारी एजेंसी SFIO करेगी बैंक डेरिवेटिव डील्स की जांच


Photo : Shutterstock.comIndusInd Bank News: सफेदपोश अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) ने इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव डील्स में ऑडिटिंग संबंधी गड़बड़ियों की जांच शुरू कर दी है। (Image Source: https://sfio.gov.in/)हाइलाइट्स SFIO ने इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव डील्स में ऑडिटिंग संबंधी गड़बड़ियों की जांच शुरू कर दी है।कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 212 केंद्र सरकार को SFIO को जटिल कंपनी धोखाधड़ी जांच सौंपने का अधिकार देती है।डेरिवेटिव कारोबार में अकाउंटिंग चूक के कारण इसकी संपत्ति पर 1,979 करोड़ रुपये का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 212 केंद्र सरकार को SFIO को जटिल कंपनी धोखाधड़ी जांच सौंपने का अधिकार देती है। इससे रिपोर्टों, विशेष प्रस्तावों, जनहित या सरकारी अनुरोधों के आधार पर जांच की जा सकती है। SFIO को वित्तीय गड़बड़ी की जांच करने के लिए व्यापक शक्तियां प्राप्त होती हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ेंमीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडसइंड बैंक ने बीते 18 दिसंबर को एक बयान जारी किया था। इसके मुताबिक कॉमर्शियल बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित) और अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों में फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट पर आरबीआई के 15 जुलाई 2024 के मास्टर दिशानिर्देशों में यह अनिवार्य किया गया।केंद्रीय बैंक को रिपोर्ट की गई, एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की राशि से संबंधित किसी भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत SFIO को भी दी जानी चाहिए। बैंक ने कहा कि आंतरिक डेरिवेटिव कारोबार के ऑडिटिंग, बैंक के अन्य देनदारियों खातों में कुछ अप्रमाणित शेष राशियों और छोटी राशि के कर्ज (माइक्रोफाइनेंस) पर ब्याज आय/शुल्क आय से संबंधित मामलों की रिपोर्ट दो जून, 2025 को एसएफआईओ को दी गई थी।IndusInd Bank News: एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासान्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक्सटर्नल ऑडिटर ने अप्रैल में डेरिवेटिव पोर्टफोलियो (फ्यूचर एंड ऑप्शन कारोबार) में ऑडिटिंग संबंधी विसंगतियों की वजह से 31 मार्च, 2025 तक लाभ और हानि पर अकाउंटिंग प्रभाव 1960 करोड़ रुपये बताया था। इंडसइंड बैंक ने 15 अप्रैल को एक अन्य बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट का खुलासा किया।इसमें कहा गया था कि डेरिवेटिव कारोबार में अकाउंटिंग चूक के कारण इसकी संपत्ति पर 1,979 करोड़ रुपये का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बैंक ने डेरिवेटिव सौदों से संबंधित विसंगतियों के कारण दिसंबर, 2024 तक अपनी संपत्ति पर 2.27 प्रतिशत का प्रतिकूल प्रभाव आंका है। निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले महीने डेरिवेटिव सौदों में लेखांकन संबंधी गड़बड़ियों की सूचना दी। इसका अनुमान है कि दिसंबर, 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 प्रतिशत का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक ने तुरंत सवालों का जवाब नहीं दिया


Source: NDTV December 24, 2025 16:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */