क्या इंदौर में कोरोना के आंकड़े आधी तस्वीर दिखा रहे /शहर में मार्च की अपेक्षा अप्रैल के मात्र छह दिनों में ही अचानक मुस्लिम समाज में मृत्यु दर बढ़ी हैइंदौरवासियों से अपील- मामला गंभीर, आसपास कोई पॉजिटिव है तो लक्षण दिखते ही छिपाएं नहीं, सामने आएंदैनिक भास्कर Apr 07, 2020, 12:53 PM ISTइंदौर. रफीक-50, मो. मासूम को बमुश्किल मिल पाया इलाजखजराना निवासी डेढ़ साल के आरिज के दादा डाॅ. अब्दुल गनी अंसारी को 24 मार्च को पता चला कि उन्होंने रानीपुरा के जिस युवक का इलाज किया था, वह पॉजिटिव है। घर में ही सबने खुदको क्वारेंटाइन कर लिया। आरिज की हालत बिगड़ने लगी। कहीं से कोई मदद नहीं मिली। भास्कर की पहल पर तब डॉ. प्रवीण जड़िया ने गोकुलदास अस्पताल में इलाज शुरू किया।
Source: Dainik Bhaskar April 06, 2020 22:18 UTC