Indore News: अशांति फैलाने वाले हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर घूमाउंगा, विजयवर्गीय ने दी सख्त चेतावनी - News Summed Up

Indore News: अशांति फैलाने वाले हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर घूमाउंगा, विजयवर्गीय ने दी सख्त चेतावनी


Indore News: अशांति फैलाने वाले हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर घूमाउंगा, विजयवर्गीय ने दी सख्त चेतावनीकैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्रीपुरा मामले पर कहा कि अगर इंदौर में अशांति फैलाने वाले चेहरों की पहचान नहीं हुई, तो वह उन्हें सार्वजनिक रूप से सजा देंगे। उन्होंने प्रशासन की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर की सुरक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्रीपुरा मामले पर दी शख्त हिदायत।HighLights विजयवर्गीय ने अशांति फैलाने वालों को शहर से बाहर करने की बात की मंत्री ने कहा, अगर प्रशासन असफल हुआ, तो वह खुद कार्रवाई करेंगे छत्रीपुरा इलाके में बोले- इंदौर की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगेनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: छत्रीपुरा मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैला रहा है। ऐसे लोग मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घूमाउंगा। इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता। इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा तो हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को छत्रीपुरा मामले को लेकर कही।इंदौर में दंगा फैलाने वाला नहीं रह पाएगा मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगा कि हमें भी शामिल होना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। इंदौर में जो भी दंगा फैलाएगा वह यहां नहीं रह पाएगा। हमें पता लगा कि यह वह शख्स है तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा। हम भी पीछे नहीं हटेंगे। जो भी इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे।कागदीपुरा मस्जिद से हटा विवादित पोस्टर छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कागदीपुरा मस्जिद में लगे विवादित पोस्टर को सोमवार को हटा दिया गया है। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर हिंद रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ ने पोस्टर का फोटो साझा किया था। आरोप लगाया था कि यह गजवा-ए-हिंद के आंतक को दर्शाता पोस्टर है। यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था।


Source: Dainik Jagran November 05, 2024 05:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...