4 /5 इंदिरा एकादशी व्रत की पूजाविधिपद्म पुराण के अनुसार, जो भी भक्त व्रत रखना चाहते हैं तो वह एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान वगैरह से निवृत्त होने के बाद व्रत करने का संकल्प लें। पितरों को याद करते हुए भगवान विष्णु की तस्वीर पर गंगाजल, पुष्प, रोली और अक्षत के छीटें दें। धूप, घी से उनकी आरती उतारें और आरती गाएं। भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है इसलिए उनके भोग में तुलसी का प्रयोग जरूर करें। आरती के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए। फिर पितरों के नाम का श्राद्ध करें और ब्राह्मणों को दक्षिणा दें। भगवान विष्णु से पितरों के लिए माफी मांगें।पितृ पक्ष के 4 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण, जानें जरूरी और काम की बातें
Source: Navbharat Times September 11, 2020 11:26 UTC