India's Most Wanted के बाद रिलीज होगी अर्जुन कपूर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार'नई दिल्ली, जेएनएन। Sandeep aur Pinky Faraar Release Date: अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा है कि उनकी फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के बाद एक और फिल्म रिलीज होगी। अर्जुन ने बताया है कि फिल्म संदीप और पिंकी फरार रेडी है। इसे 24 मई के बाद रिलीज किया जाएगा।अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाले अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इसके लिए पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर, टीजर और ट्रेलर आ चुका है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है।संदीप और पिंकी फरार की रिलीज को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा है कि ‘मेरा भी इंतजार बरकरार है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एडिट होकर भी तैयार है। फिल्म रिलीज की आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी। अर्जुन ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि जिस तारीख पर हमने रिलीज की घोषणा की थी, उस पर दो और फिल्में लुका छुप्पी और सोनचिड़िया आ गई थी।अर्जुन कहा कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा सर का मानना है कि क्लैश होता है तो वह किसी फिल्म के लिए अच्छा नहीं होता है। पहले सिर्फ लुका छुप्पी थी, फिर सोनचिड़िया भी उसी दिन शिफ्ट हो गई। हमें लगा कि क्यों झुंड में आना। इंडियाज मोस्ट वांटेड की डेट्स आ गई थी और फिल्म तैयार थी। आदित्य सर का मानना है कि किसी दूसरे की फिल्म को अपनी फिल्म के लिए शिफ्ट करना उचित नहीं।आदित्य सर ने कहा कि मैं आगे बढ़ता हूं। जैसे ही इंडियाज मोस्ट वांटेड रिलीज होगी हम संदीप और पिंकी फरार की रिलीज डेट की भी घोषणा कर देंगे।बता दें कि फिल्म संदीप और पिंकी फरार का डायरेक्शन मशहूर निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने किया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rizwan Mohammad
Source: Dainik Jagran May 14, 2019 13:41 UTC