Indian Railways News: बिहार, बंगाल और झारखंड में 14 ट्रेनें रद्द, अगले आदेश के लिए - News Summed Up

Indian Railways News: बिहार, बंगाल और झारखंड में 14 ट्रेनें रद्द, अगले आदेश के लिए


यात्री नहीं मिल रहे पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कोरोना काल (Corona Period) में इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिले। अब तो कोरोना की दूसरी लहर (2nd Wave of Corona) के चलने के बाद यात्रियों की संख्या और घट गई है। इसलिए इन्हें अब रद्द किया जा रहा है। इन ट्रेनों के रद्द कर देने से क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों को चलाने या फिर माल गाड़ी को चलाने में किया जाएगा।भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस हुई रद्द पूर्व रेलवे के मुताबिक बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से मुजफ्फरपुर (Muzzaffarpur) के बीच चलने वाली 03419 और 03420 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन कल तक, मतलब तीन अप्रैल 2021 तक चलेगी। चार अप्रैल से इन दोनों ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके रद्द होने से उत्तर बिहार का ट्रेन संपर्क मुंगेर और भागलपुर जैसे दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों से कट जाएगा।टाटा आसनसोल एक्सप्रेस रद्द पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल से झारखंड (Jharkhand) के टाटा नगर के बीच चलने वाली 03511 और 03512 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चला करती थी। अब यह ट्रेन चार अप्रैल 2021 से अगले आदेश के लिए रद्द रहेगी। यह आसनसोल और बर्नपुर के लोगों को टाटानगर तक पहुंचने के लिए बेहतरीन ट्रेन है।शांति निकेतन एक्सप्रेस भी रद्द पूर्व रेलवे ने अभी जिन स्पेशल एक्सप्रेसों को रद्द किया है, उनमें हावड़ा से बोलपुर के बीच चलने वाली 02337 और 02338 शांति निकेतन एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा 02383 और 02384 सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस, 03001 और 03002 हावड़ा सिउड़ी एक्सप्रेस और 03431 नवद्वीप धाम से मालदा टाउन के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है। ये ट्रेनें आगामी चार अप्रैल से नहीं चलेंगी।


Source: Navbharat Times May 02, 2021 02:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */