Indian Railways IRCTC: भुवनेश्वर से झारखंड होकर नई दिल्ली जाने वाली 3 राजधानी एक्सप्रेस 20 जून तक रद, इस वजह से रेलवे को नहीं मिल रहे यात्री - News Summed Up

Indian Railways IRCTC: भुवनेश्वर से झारखंड होकर नई दिल्ली जाने वाली 3 राजधानी एक्सप्रेस 20 जून तक रद, इस वजह से रेलवे को नहीं मिल रहे यात्री


Indian Railways IRCTC: भुवनेश्वर से झारखंड होकर नई दिल्ली जाने वाली 3 राजधानी एक्सप्रेस 20 जून तक रद, इस वजह से रेलवे को नहीं मिल रहे यात्रीRajdhani Express Cancelled भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीनों राजधानी को फिर रद कर दिया गया है। रेलवे ने शनिवार को इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी। इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह और जून के दूसरे हफ्ते तक इन तीनों ट्रेनों को रद किया गया था।धनबाद, जेएनएन। Rajdhani Express Cancelled कोरोना के कारण कुछ रेल रूटों पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। गुजरात जाने वाली ट्रेनों में तो यात्रियों की भीड़ उमड़ रही हैं। लेकिन दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को अभी भी पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस कारण रेल परिचालन को स्थगित करना पड़ रहा है। भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। रेलवे ने पहले 10 जून तक भुवनेश्वर राजधानी को रद किया था। अब 11 से 20 जून तक रद कर दिया गया है। ये ट्रेनें ओडिशा से धनबाद के गोमो होते हुए बिहार और यूपी होकर नई दिल्ली जाती है।. @RailMinIndia A L E R T !!! BBS-NDLS Rajdhani Exp Reduced to 2 days/ Week From BBS: 02823 via Tata & 02825 via Adra will run on Tuesday & Sunday, respectively. All other days: cancelled till 20th June, 2021#Unite2FightCorona@DRMKhurdaRoad @DRMSambalpur @RailwayNorthern pic.twitter.com/ovoPv0olZU — East Coast Railway (@EastCoastRail) June 5, 2021रेलवे ने जारी की अधिसूचनाभुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तीनों राजधानी को फिर रद कर दिया गया है। रेलवे ने शनिवार को इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी। इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह और जून के दूसरे हफ्ते तक इन तीनों ट्रेनों को दोनों ओर से रद किया गया था। भुवनेश्वर से नई दिल्ली वाया बोकारो, टाटानगर और संबलपुर होकर चलने वाली तीनों राजधानी 11 से 20 जून के दौरान अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।ओडिशा और नई दिल्ली में कोरोना का प्रभावइस समय ओडिशा और नई दिल्ली दोनों राज्यों में कोरोना का प्रभाव है। लोग नई दिल्ली और भुवनेश्वर का सफर करने से बच रहे हैं। दोनों राज्यो में लॉकडाउन भी लगा है। यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की कोराना जांच रिपोर्ट अनिवार्य है। इस कारण लोग भुवनेश्वर और नई दिल्ली बहुत जरूरी होने पर ही जा रहे हैं। इस कारण रेलवे को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं।इन तिथियों में रद रहेगी ट्रेन02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटानगर-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 11,14,17 और 18 जून02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया गोमो-टाटानगर राजधानी एक्सप्रेस 12,15,17 व 19 जून02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया संबलपुर-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 12 व 19 जून02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया गोमो-संबलपुर राजधानी एक्सप्रेस 13 व 20 जून02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया आद्रा-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 16 जून02826 नई दिल्ली- भुवनेश्वर वाया गोमो-आद्रा राजधानी एक्सप्रेस 18 जूनशॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 05, 2021 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */