Indian Railway News: सिंगरौली (वैढ़न) को लिए पमरे जबलपुर रेल मंडल के कटनी सिंगरौली रेल खंड के कई स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन स्टेशनों पर पर प्री- एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इसके लिए रेल प्रशासन जबलपुर ने कटनी-सिगरौली रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों निरस्त कर दिया है।इस दौरान दोहरीकृत रेल लाइन को जोड़ने के छतैनी, ब्योहारी, दुबरी कलां व विजयसोता स्टेशनों पर प्री- एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। इसके लिए कई ट्रेनें रद्द करने के साथ कुछ का आंशिक समापन किया जायेगा। इसमें गाड़ी संख्या 06623-06624 कटनी बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 10 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 24 फरवरी तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली- जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 10, 14, 17 व 21 फ रवरी तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 13, 15, 20 एवं 22 फरवरी को दोनों दिशाओं में चार-चार टिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 एवं 18 फरवरी व गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावितएक्सप्रेस, 12वरी, खा 13025 हावड़ा-भोपाल 13026 भोपाल-हावड़ा एक्स. 14, 21 फरवरी को दोनों दिशाओ में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी व गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्स. 15- 22 फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 9, 16 एवं 23 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11, 18, 25 फरवरी को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 14, 21 फरवरी और गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 व 24 फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित कटनी-बरगवां मेमू व जबलपुर इंटरसिटी 10 से लेकर 24-25 फरवरी तक रहेंगी रहछ कटनी-सिंगरौली
Source: Dainik Bhaskar February 02, 2024 14:47 UTC