Indian Railway New Rules 2026: आज से बदले रेल टिकट बुकिंग नियम, जानिए नया टाइम और किन्हें मिलेगा फायदा - News Summed Up

Indian Railway New Rules 2026: आज से बदले रेल टिकट बुकिंग नियम, जानिए नया टाइम और किन्हें मिलेगा फायदा


Indian Railway New Rules 2026: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से यात्रा अन्य ट्रेवल के साधन (बस और प्लेन) की तुलना में काफी सुविधाजनक और किफायती माना जाता है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि आज से IRCTC ने रेल टिकट बुकिंग के नए नियम लागू कर दिए है। इस अहम बदलाव के तहत रेल टिकट बुकिंग का समय में बदलाव किया गया है। इस बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी गई थी जो आज से लागू हो रही है। आइए जानते हैं…इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग का समय (Indian Railways ticket booking time)आज यानी 12 जनवरी 2026 से आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन रात 12 बजे तक जनरल रिजर्व टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा पहले सीमित समय के लिए ही उपलब्ध थी। आईआरसीटीसी ने साफ किया है कि ARP के ओपनिंग डे पर अब सिर्फ आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही जनरल रिजर्व टिकट बुक कर पाएंगे।हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर में होटल जैसी लग्जरी! रेल यात्रियों को मिलेंगे प्रीमियम तकिया-कंबल व चादरPRS काउंटर पर टिकट बुकिंग की प्रोसेस में कोई बदलाव नहींरेल मंत्रालय के अनुसार, कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह नियम सिर्फ IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा।सभी राज्यों में चलेंगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें, जानें क्या-क्या होगी सुविधाएंअब तक टिकट बुकिंग का क्या था समय? आधार-प्रमाणित यूज़र्स 11 जनवरी 2026 तक सिर्फ सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही ARP के पहले दिन टिकट बुक कर सकते थे। इससे पहले रेलवे ने इस समय सीमा को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया था।आज से क्या बदला? पहले केवल पहले 15 मिनट के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया था। यह समय बाद में सुबह 8 से 10 बजे तक किया गया। इसे 29 दिसंबर 2025 को 8 से 12 बजे तक बढ़ाया गया। यह समय 5 जनवरी 2026 को 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया था। अब यह सुविधा 12 जनवरी से आधी रात तक उपलब्ध होगी।इंडियन रेलवे के इस कदम का मकसदइंडियन रेलवे के मुताबिक, इस कदम का मकसद यह पक्का करना है कि रिजर्वेशन सिस्टम का फायदा असली यात्रियों तक पहुंचे और दलालों या दूसरे गलत लोगों द्वारा इसका गलत इस्तेमाल रोका जा सके।हाल ही में एक बयान में, नेशनल ट्रांसपोर्टर ने कहा कि यह पक्का करने के लिए कि असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलें, इंडियन रेलवे ने आधार वेरिफिकेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल मॉनिटरिंग के ज़रिए टिकटिंग इंटीग्रिटी को मज़बूत किया है। इसमें आगे कहा गया है कि 5.73 करोड़ संदिग्ध और इनएक्टिव IRCTC यूज़र अकाउंट डीएक्टिवेट या सस्पेंड कर दिए गए हैं।


Source: NDTV January 12, 2026 07:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */