Indian Army: बागपत: रेस्ट्रॉन्ट कर्मचारियों ने सेना के जवानों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मामला दर्ज - two army jawans thrashed by restaurant employees yesterday after a minor argument baghpat - News Summed Up

Indian Army: बागपत: रेस्ट्रॉन्ट कर्मचारियों ने सेना के जवानों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मामला दर्ज - two army jawans thrashed by restaurant employees yesterday after a minor argument baghpat


मामले में की जा रही जांचउत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में सूजती गांव निवासी सेना के दो जवान शनिवार को एक रेस्ट्रॉन्ट में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी रेस्ट्रॉन्ट के कर्मचारियों के साथ बहस हो गई, जिसके बाद नौबत मारपीट तक की पहुंच गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि रेस्ट्रॉन्ट के कर्मचारी दोनों जवानों को बीच सड़क पर पीटते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। यही नहीं, मदद के बजाए लोग पिटाई का विडियो बनाने में मशगूल दिखे। पूरी वारदात के बाद पुलिस ने 7 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक जवान जो हरे कुर्ते में है और दूसरा जिसने लाल रंग का बैग लटका रखा है, दोनों को कई लोग मिलकर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। हरे रंग का कुर्ता पहने हुए जवान लहूलुहान भी हो गया है लेकिन उस पर लगातार रेस्ट्रॉन्ट के कर्मचारियों द्वारा लाठियां बरसाई जा रही हैं।सीओ रामानंद कुशवाहा ने बताया, 'आर्मी के दो जवान एक रेस्ट्रॉन्ट में खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनकी एक शख्स के साथ बहस हो गई, जिसके बाद रेस्ट्रॉन्ट स्टाफ और दोनों जवानों के बीच नौबत हाथापाई तक की आ गई। पूरे मामले में केस दर्ज कर रेस्ट्रॉन्ट के 7-8 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।'


Source: Navbharat Times June 02, 2019 11:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */