भारत ने पहली पारी 497/9 के स्कोर पर घोषित की, दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गईद. अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने 62 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगायाउमेश यादव ने 3 विकेट लिए; मो. शमी, शहबाज नदीम और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिलीDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 02:43 PM ISTखेल डेस्क. अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने 62 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया।नदीम पहला विकेट स्टम्प आउट करने वाले चौथे भारतीयशहबाज नदीम टेस्ट करियर का पहला विकेट स्टम्प आउट करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले डब्ल्यूवी रमन ने कर्टनी वाल्स, एम वेंकटरमन ने डेसमोंड हायनेस, आशिष कपूर ने कॉर्ल हूपर को स्टम्प आउट किया था।रोहित ने करियर का पहला दोहरा शतक लगायामैच के दूसरे दिन द. अफ्रीका ने अपने दो विकेट केवल 9 रन पर ही खो दिए थे। मो.
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 03:50 UTC