India vs Pakistan, World Cup 2019: Rain May Interrupt IND vs PAK Match, still Cricket Tickets selling for over Rs 4 lakh - News Summed Up

India vs Pakistan, World Cup 2019: Rain May Interrupt IND vs PAK Match, still Cricket Tickets selling for over Rs 4 lakh


वर्ल्डकप में 16 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दौरान बारिश हो सकती है। इसके बावजूद दर्शक भारी कीमत चुकाकर टिकट खरीद रहे हैं। इस मैच के टिकट कुछ ही देर में बिक गए थे। जिन लोगों ने टिकट खरीदा था, अब वे वियागो वेबसाइट पर उन्हें दोबारा बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। शुक्रवार को गोल्ड लेवल का टिकट करीब 4.20 लाख रुपए (6 हजार डॉलर) में बिका है।वियागो एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर कोई भी अपने टिकट को मनमानी कीमत पर बेच सकता है। शुक्रवार तक वेबसाइट पर 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कैटेगरी के टिकट उपलब्ध थे। हालांकि, वेबसाइट ने यह नहीं बताया कि उसने यह टिकट कितने में खरीदे थे, लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत उसने बताई है।वेबसाइट के मुताबिक, ब्रॉन्ज और सिल्वर कैटेगरी के टिकट पूरी तरह बिक गए हैं। आईसीसी द्वारा निर्धारित सबसे मंहगे प्लेटिनम टिकट की कीमत 300 डॉलर (करीब 21 हजार रुपए) थी। अब यही टिकट वियागो पर लाखों रुपए में बिक रहे हैं।वेबसाइट के अनुसार, टिकट खरीदने वालों को ईमेल के जरिए कंफर्म किया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि ये टिकट उसके पास कब और कैसे पहुंचेगा। वेबसाइट ने शर्तों में साफ कहा है कि यह एक मार्केटप्लेस है और यहां टिकटों की कीमत वास्तविकता से कितनी भी ज्यादा हो सकती है। इसका टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे टिकटों की आधिकारिक कीमत से कोई वास्ता नहीं है।गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। मैच भी रद्द हो गया था। वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि बीच-बीच में धूप निकलती रहेगी। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने भी इसी तरह का पूर्वानुमान जारी किया है।


Source: Dainik Bhaskar June 14, 2019 13:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */