India vs Pakistan Playing 11 - Cricket World 2019 22th Match IND vs PAK Playing 11 Today Updates and News - News Summed Up

India vs Pakistan Playing 11 - Cricket World 2019 22th Match IND vs PAK Playing 11 Today Updates and News


Dainik Bhaskar Jun 16, 2019, 12:33 AM ISTमैनचेस्टर में रविवार को बारिश का पूर्वानुमान, दोनों देशों के फैन्स इससे चिंतितपाकिस्तान इस मैच में शाहीन की जगह शादाब को उतार सकता हैखेल डेस्क. वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले सबसे बड़ा मुकाबला 16 जून रविवार को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके पहले बारिश के पूर्वानुमान ने दोनों देशों के फैन्स की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मैच में बारिश की आशंका 63% बताई गई है। हालांकि, ये भी कहा गया है कि बीच-बीच में तेज धूप भी निकलती रहेगी।भारत का यह चौथा जबकि पाकिस्तान का पांचवा मैच होगा। टीम इंडिया ने अपने दो मैच जीते जबकि पाकिस्तान ने दो हारे, एक जीता और बारिश के कारण रद्द हो गया। 1999 में इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच हुआ था और उस मैच में टीम इंडिया ने 47 रन से जीत दर्ज की थी। यहां हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 की जानकारी दे रहे हैं।भारत : नंबर 4 पर दिनेश कार्तिकशिखर धवन के घायल होने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि लोकेश राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो टीम मैनेजमेंट के सामने दो विकल्प हैं। पहला- विजय शंकर को 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराएं। दूसरा- दिनेश कार्तिक इस स्थान पर खेलें। शुक्रवार को नेट्स सेशन से यही लगता है कि दिनेश कार्तिक ही चार नंबर पर खेलेंगे। वो विजय की तुलना में काफी अनुभवी हैं और पारी को सिंगल्स के साथ आगे बढ़ा सकते हैं। मौका आने पर तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। बाकी टीम संभवत: वही होगी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी।ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XIलोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।पाकिस्तान : शादाब की वापसी तयपाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लेग स्पिनर शादाब खान को बाहर बिठाकर उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी को 11 में खिलाया। शाहीन ने कुछ खास नहीं किया। वसीम अकरम समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सरफराज और मिकी आर्थर की आलोचना की। शुक्रवार को शाहीन से ज्यादा अभ्यास शादाब ने किया। अब ये माना जा रहा है कि शाहीन की जगह शादाब ही वापस लाए जाएंगे। शोएब मलिक खराब फॉर्म के बावजूद टीम में बने रह सकते हैं।ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XIफखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद (विकेट कीपर और कप्तान), हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */